उत्तर प्रदेशराज्य

आयुर्वेद दिवस पर सरकार का तोहफा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : एलोपैथ मेडिकल कॉलेजों में नीट काउंसिल‍िंंग चल रही है। वहीं, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में भी जल्द दाखिले जल्द होंगे। केंद्र सरकार ने नए सत्र के लिए सभी सरकारी आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता दे दी है। इसके साथ ही सीटों में भी इजाफा हो गया है। राजधानी में शुक्रवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने आयुष अभ्यर्थियों के लिए बड़ा तोहफा दिया। आयुर्वेद निदेशक डॉ. एसएन स‍िंंह के मुताबिक राज्य में आठ सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हैं। इन्हें केंद्र सरकार ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। साथ ही इनकी यूजी-पीजी की सीटों में भी बढ़ोतरी की है।

केंद्र सरकार ने आयुष अभ्यर्थियों के लिए बड़ा तोहफा दिया। आयुर्वेद निदेशक डॉ. एसएन स‍िंंह के मुताबिक राज्य में आठ सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हैं।

आयुर्वेद काउंसिलिंग का कार्यक्रम जल्द होगा जारी

गत वर्ष सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में जहां 401 बीएएमएस की सीटें थीं, वहीं इस बार 475 सीटों पर छात्रों को दाखिला के अवसर मिलेंगे। एमडी की पहले 75 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 94 हो गई हैं। ऐसे में ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को भी फायदा होगा। जल्द ही आयुष काउंसिलि‍ंंग का शेड्यूल भी जारी होगा।

निजी कॉलेजों को मान्यता का इंतजार

राज्य में अभी 59 के करीब निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें 2430 के करीब बीएएमएस की सीटें हैं। नए शैक्षिक सत्र में इनमें दाखिला व सीट बढ़ोतरी पर अभी फैसला नहीं हुआ है। शीघ्र ही नए सत्र के लिए निजी कॉलेजों को भी मान्यता मिलने की उम्मीद है। साथ ही मानक पूरे न करने वाले कॉलेजों को झटका भी लग सकता है।

नए वर्ष में खुलेंगे 268 हेल्थ वेलनेस सेंटर

साल के अंत तक 324 आयुर्वेद हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित होने लगेंगे।  इनमें डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। डॉ. एसएन ङ्क्षसह के मुताबिक नए वर्ष में 268 और हेल्थ वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे। इन पर सामान्य जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही योग की पाठशाला भी चलेगी।

Related Articles

Back to top button