प्रधानमंत्री मोदी का मिशन अमेरिका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरान विदेशी कूटनीति की नई इबारत लिखेगा। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के साथ ही जापान और आस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जाने का अवसर मुहैया कराएगी।
23 सितंबर के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार को शुरू हुआ यह दौरा रविवार को समाप्त होगा। 23 सितंबर यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ होगी। यह पहली बार होगा जब कमला हैरिस और पीएम मोदी आमने-सामने वार्ता करेंगे। हैरिस के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के CEOs से मिलेंगे। यही नहीं पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।