प्रयागराज के सीओ सिटी की गिरफ्तारी के आदेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दहेज हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तनु भटनागर जैन ने प्रयागराज के सीओ सिटी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने इसके लिए एसएसपी कानपुर नगर को पत्र भेजा है। उनकी अदालत में दहेज हत्या से जुड़ा एक मुकदमा विचाराधीन है।
वर्ष 2018 में हुई दहेज हत्या के इस मामले में वर्तमान में प्रयागराज सीओ सिटी के पद पर तैनात अजीत ङ्क्षसह गवाह हैं। 4 फरवरी 2020 से उन्हें गवाही के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन वह नहीं आए। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट मोहर्रिर और चकेरी थाने के पैरोकार के माध्यम से भी सूचना पहुंचाई गई लेकिन उन्होंने वाट््सएप पर जवाब दिया कि वह नहीं आएंगे।
न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी करते हुए लिखा, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की दिन पर दिन सुनवाई की जा रही है। सीओ के न आने से सुनवाई लगातार लंबित हो रही है जिससे हाईकोर्ट के आदेश की भी अवमानना हो रही है। ऐसे में न्यायालय ने सीओ को 21 दिसंबर तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।