उत्तर प्रदेशराज्य

सुरक्षा के मद्देनजर आज से जेल में सघन तलाशी अभियान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी समेत सूबे की सभी जेलों में आज से सघन तलाशी अभियान शुरू होगा। जेलों में सुरक्षा के मद्देनजर डीजी जेल आनंद कुमार ने यह आदेश दिए हैं। इस बार कोविड-19 समेत कई अन्य बिंदुओं पर सुरक्षा का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग अभियान के मद्देनजर जेल प्रबंधन द्वारा टीमें बना दी गई हैं।

 

कोविड-19 समेत कई अन्य बिंदुओं पर सुरक्षा का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग अभियान के मद्देनजर जेल प्रबंधन द्वारा टीमें बना दी गई हैं।

जेल में आतंकी और खूंखार अपराधियों समेत बंद हैं 3000 से अधिक बंदी

राजधानी की जिला जेल में तीन हजार से अधिक बंदी हैं। जिसमें 30 बंदी ऐसे हैं जिन पर आतंकी घटनाओं के आरोप हैं। वहीं, डकैतों समेत खूंखार अपराधी भी हैं। इन्हें अति संवेदनशील बैरक में रखा गया है। जेल में अक्सर तलाशी होती रहती है। पर त्योहारों पर चेकिंग और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। शुक्रवार से जेल की पाकशाला, बैरकों और अस्पताल आदि में सघन अभियान चलाया जाएगा।

त्योहार पर बंदियों के घर वालों की मिठाई भी प्रतिबंधित

कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार बंदियों के घर वाले दीवाली और भाई दूज पर मिठाई भी उन्हें नहीं पहुंचा सकेंगे। किसी की भी मिठाई बंदियों के लिए स्वीकार नहीं की जाएगी। बंदी जेल में स्थित कैंटीन से ही डिब्बा बंद ब्रांडेड पेड़ा, लड्डू, सोनपापड़ी आदि ले सकेंगे। बंदियों के घर वालों के द्वारा दिए गए सामान की चेकिंग बाहर ही काउंटर होगी। बंदियों के घर वालों से प्राप्त सामग्री को पहले सैनिटाइज किया जाएगा उसके बाद उन्हें दी जाएगी। जेल प्रशासन द्वारा ही भाई दूज पर बंदियों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया है।

Related Articles

Back to top button