उत्तर प्रदेशराज्य

महंगा सामान बेचने पर रेल मंत्रालय सख्त

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:पिछले दिनों उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जब भेष बदलकर कानपुर स्टेशन पहुंचे तो यहां अधिकृत वेंडर ने ही उनको 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रुपये में बेच दी। यह मामला खूब छाया तो रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में खानपान की वस्तुओं को महंगी दर पर बेचे जाने पर अंकुश लगाते हुए अपनी 139 सेवा को सक्रिय कर दिया।

ट्रेनों में यात्र‍ियों को महंगा सामान बेचने वाले वेंडरों पर रेल मंत्रालय ने सख्‍त रुख अख्‍त‍ियार क‍िया है।

यात्री अब अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत रेलवे की 139 सेवा पर कर सकते हैं। जिसपर न केवल सीधी कार्रवाई होगी, इसके बारे में शिकायतकर्ता को भी बताया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने भी अवैध वेंडरों और महंगे दामाें पर सामान बेचने वालों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में सख्ती की है।

Related Articles

Back to top button