राजनीति

तेजस्वी बोले- जनादेश महागठबंधन के साथ

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिहार चुनाव के नतीजे NDA के पक्ष में भले आए हों, लेकिन राजद इसे हार मानने को तैयार नहीं है। नतीजा आने के दो दिन बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का जनादेश महागठबंधन को ही मिला है, पर चुनाव आयोग का नतीजा NDA के पक्ष में आया है।

 

तेजस्वी ने नीतीश पर भी तंज कसा, “हम लोग रोने वाले नहीं, संघर्ष करने वाले हैं। जो पार्टी (जदयू) चेहरा बदलने की बात करती थी, वह खुद तीसरे नंबर पर आ गई है। नीतीश कुमार में नैतिकता नहीं बची है, अगर थोड़ी भी बची है तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। वे जोड़-तोड़, गुणा-भाग करके कुर्सी पाने की जुगत में लगे हैं।’

NDA और महागठबंधन का अंतर प्वाइंट वन परसेंट- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, ‘NDA चोर दरवाजे से सरकार बना रही है। भाजपा साफ तौर पर समझ ले कि यह जनादेश बदलाव का जनादेश है। NDA का वोट शेयर 37.3% है और महागठबंधन का वोट शेयर 37.2% है यानी प्वाइंट वन का अंतर है। इस अंतर को अगर वोटों में कनवर्ट करें तो 12 हजार 270 वोट होंगे।’

‘नीतीश ने बेरोजगारों को नौकरी देने में असमर्थता जताई है। क्या बिहार के युवा सरकारी नौकरी पाने के हकदार नहीं हैं। देश में पहली बार किसी पार्टी ने अपने एजेंडे में दस लाख नौकरियां देने की बात रखी। हम लोग जल्दी ही धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। अगर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ तो महागठबंधन के लोग आंदोलन करेंगे।’

तेजस्वी से सरकार बनाने पर सवाल किया। राजद नेता ने कहा, “हां, हम सरकार बनाएंगे। हमने अपने विधायकों से भी कहा है कि आप तैयार रहें, बशर्ते चुनाव आयोग रद्द किए गए पोस्टल बैलेट की ईमानदारी से जांच कराए।’

’40 दिन तक पोस्टल बैलट को सील कर रखने का नियम है इसलिए इसे छिपाया नहीं जा सकता। 900-900 पोस्टल वोट रद किए गए। इसकी रिकाउंटिंग हो। हमारे कैंडिडेट्स ने सवाल उठाया था, पर इसे भी नहीं सुना गया। हम जो कह रहे हैं, इसका सबूत रिकॉर्डिंग में होगा। हमें भी रिकॉर्डिंग देखने का अधिकार है। रात के अंधेरे में खेल किया गया।’

 

Related Articles

Back to top button