मनोरंजन

फिल्म और वेब सीरीज फॉर्मेट में रिलीज हुई Taish

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:फिल्म हो या वेब सीरीज अगर कहानी को नये और दिलचस्प तरीके से दर्शकों के सामने रखा जाए, तो दर्शक उसे जरूर पसंद करते हैं। कहानी ही है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। बस देखने वाली बात यह है कि निर्देशक उसे किस तरह से परोस रहा है। OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई Taish (तैश) इस मामले में कहीं ना कहीं फिट दिखाई देती है। इस वेब सीरीज की खूबसूरती यह है कि इसमें एक साधारण सी कहानी को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है, जो रोमांच पैदा करती है। कहानी का केंद्र बिंदु इसके पहले सीन में है, लेकिन निर्देशक बिजॉय नांबियार ने दर्शकों की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए इसमें सस्पेंस का छौंक डाला है।

इस वेब सीरीज की खूबसूरती यह है कि इसमें एक साधारण सी कहानी को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है जो रोमांच पैदा करती है।

नये प्रयोग के साथ पेश हुई Taish

अच्छी बात यह है कि Taish को वेब सीरीज के साथ फिल्म फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है। यह नये तरीके का प्रयोग है और इसे फिल्म व वेब सीरीज के ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह पहली बार है, जब OTT प्लेटफॉर्म पर इस तरह का प्रयोग किया गया है। मेकर्स के लिए खुशी की बात यह है कि दो ही फॉर्मेट में दर्शक Taish को पसंद कर रहे हैं।

अब इस पूरे घटनाक्रम को फिल्म और वेब सीरीज में इस तरह से दिखाया गया है, जिससे दर्शक कहानी के साथ बंधा हुआ महसूस करता है। वेब सीरीज की तरह फिल्म में भी निर्देशक और एडिटर की मेहनत देखने को मिलती है, जहां हर एक सीन दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने में मदद करती है। वेब सीरीज को पूरे डिटेल्स के साथ दिखाया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि फिल्म में जानकारी को हटा दिया गया है। इसमें उसी जानकारी को एक अलग अंदाज में पेश किया गया है।

OTT प्लेटफॉर्म पर यह नया प्रयोग शानदार एडिटिंग के बिना संभव नहीं हो सकता। कहानी तो सभी कहते हैं, लेकिन उसे दिखाने और बताने का तरीका दर्शकों में दिलचस्पी पैदा कर देता है। दर्शक ऐसी कहानियों को शुरू से अंत तक देखना चाहेगा और बिना निष्कर्ष पर पहुंचे हर एक सीन मजा लेना चाहेगा। Taish में भी यही दिलचस्पी और उत्सुकता पैदा करने की कोशिश की गई है। इसके दोनों फॉर्मेट में किरदारों के साथ-साथ निर्देशन और एडिंटिंग का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है।

Related Articles

Back to top button