इस फिल्म में भी दिखेगा नोरा फतेही का जलवा?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म काफी चर्चा में हैं और फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार की वजह से भी फिल्म की काफी बात हो रही है। फिल्म कभी शूटिंग की वजह से तो कभी आइटम नंबर की वजह से खबरों में हैं। खबर आ रही थी कि फिल्म में डांस क्वीन नोरा फतेही का आइटम सॉन्ग भी होगा और पहली बार नोरा फतेही अक्षय कुमार की फिल्म में दिखाई देंगी।
हालांकि, अब इन रिपोर्ट्स को नोरा फतेही की टीम ने गलत बताया है। नोरा फतेही की टीम की ओर से बताया गया है कि यह खबरें गलत हैं और नोरा बेल बॉटम में कोई भी आइटम सॉन्ग नहीं कर रही हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नोरा फतेही बेल बॉटम में कोई स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं। नोरा फतेही के प्रवक्ता के रुप में स्पष्ट करना चाहते हैं कि एक्ट्रेस किसी भी रुप में फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। बेल बॉटम से नोरा फतेही के जुड़ने की खबरें गलत और बेबुनियाद हैं।
नोरा के फैंस एक्ट्रेस का एक और गाना आने की खबरों को लेकर काफी खुश थे। हालांकि, अब नोरा की टीम की ओर से सामने आई सच्चाई से कई फैंस निराश भी हो सकते हैं। अब एक्ट्रेस के फैंस को किसी और फिल्म में नोरा का डांस देखने को मिलेगा, जिसके लिए उन्हें इंतजार भी करना पड़ सकता है। नोरा की बात करें तो हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनका गाना सॉन्ग नाच मेरी रानी रिलीज हुआ था, जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था।
अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग खत्म की है और फिल्म के पोस्टर जारी हो चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होनी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बिगड़े शेड्यूल की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव भी हो सकता है।