अमिताभ बच्चन की नातिन ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की पब्लिक, देखिए रोचक तस्वीरें.
नाव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट से पब्लिक कर दिया हैl बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्या नवेली नंदा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया हैl इसमें उन्होंने परिवार, दोस्तों और अपनी कई फोटो शेयर की हैंl अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है और वह लगातार खबरों में बनी रहती हैंl
इसके बाद भी नाव्या अपनी निजी जीवन को व्यक्तिगत रखना पसंद करती हैlबहरहाल अब नाव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट से पब्लिक कर दिया हैl इसके चलते उनके फैंस को अब उन्हें और करीब से जानने का मौका मिला हैl नाव्या का अकाउंट वेरीफाइड है और इसे 80 हजार लोग फॉलो करते हैंl
जबकि वह मात्र 580 लोगों को फॉलो करती हैl अपने प्रोफाइल पर उन्होंने परिवार, दोस्तों और अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैlइंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी नजर आ रहे हैl इसके अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अगस्त्स्य के साथ भी कुछ तस्वीरें हैl
https://www.instagram.com/p/CCNz4NjsYp8/?utm_source=ig_embed
नाव्या की हालिया पोस्ट शानदार हैl इसमें वह ऑरेंज जूस पीती नजर आ रही हैl साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘रविवार की बधाई’ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इस फोटो को लाइक किया है और हार्ट की इमोजी शेयर की हैl नाव्या हाल ही में फोर्डहाम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई है और वह हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ‘आरा’ चलाती हैंl
अभिनेता अमिताभ बच्चन नाव्या को बेहद पसंद करते है और कई मौकों पर नाव्या की सराहना भी कर चुके हैंl नाव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैंl श्वेता भी अपनी बेटी नाव्या की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैंl दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी खास हैl अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन होस्ट कर रहे हैंl