सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ समेत ट्विटर पर छायी रहीं ये 5 फ़िल्में.,
स्वतंत्रदेश लखनऊ : सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म भारत में सबसे अधिक चर्चित रही ट्विटर ने 2020 में सबसे अधिक चर्चित फ़िल्मों की लिस्ट जारी की है। यह वो फ़िल्में हैं, जिनके बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सबसे अधिक चर्चा हुई। इनके हैशटैग्स ख़ूब लोकप्रिय हुए। ख़ूब ट्वीट्स हुए। इन फ़िल्मों में सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा से लेकर दीपिका पादुकोण की छपाक तक शामिल हैं।
आइए, पूरी लिस्ट में देखते हैं.
दिल बेचारा- सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म भारत में सबसे अधिक चर्चित रही। सुशांत का मृत शरीर 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर मिला था। सुशांत के निधन के बाद उनकी यह आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म है, जिसके चलते ट्विटर पर सबसे अधिक इस फ़िल्म के हैशटैग लोकप्रिय हुए और ख़ूब ट्वीट किये गये थे। मुकेश छाबड़ा निर्देशित इस फ़िल्म से संजना सांघी ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस पारी शुरू की।
तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर- अजय देवगन की यह फ़िल्म 2020 की सबसे सफल फ़िल्मों में शामिल है। फ़िल्म में अजय देवगन ने टाइटल रोल निभाया था, जो तान्हा जी मालुसरे का था। फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान ने उदयभान सिंह राठौड़ का नेगेटिव रोल निभाया था, जो औरंगज़ेब का सेनापति था।फ़िल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था।
छपाक- दीपिका पादुकोण की यह फ़िल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है। फ़िल्म की रिलीज़ से पहले दीपिका ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में शांति से प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट के सपोर्ट में यूनिवर्सिटी का दौरा किया था, जिसके बाद ट्विटर पर इस फ़िल्म के ख़िलाफ़ अभियान चलाये गये। साथ ही फ़िल्म में एक किरदार के नाम को लेकर भी ख़ूब बवाल हुआ था। आरोप लगाया गया था कि लक्ष्मी पर एसिड फेंकने वाले इस किरदार का मज़हब बदल दिया गया है।