अक्षय कुमार ने किया खुलासा,…
स्वतंत्रदेश लखनऊ : हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। फैन्स को अक्षय का लुक काफी दमदार लगा। वहीं इस समय अक्षय कुमार एक साथ कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं बॉलीवुड सपुरस्टार अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी पंक्चुएलिटी के लिए जाने जाते हैं। उनका हर काम नियम से होता है। नियम से खाना, रात में जल्दी सोने की आदत और फिर सुबह जल्दी उठना फिटनेक फ्रीक अक्षय कुमार के लिए बहुत मायने रखता है। अक्षय अपने इन नियमों को कभी नहीं तोड़ते हैं।
दरअसल, अक्षय कुमार बॉलीवुड पार्टीज अटेंड क्यों नहीं करते हैं, इसके पीछे की रियल वजह का खुलासा उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर किया था। शो के दौरान कपिल शर्मा अक्षय से पूछते हैं कि आप पार्टीज में इसलिए नहीं जाते, क्योंकि आपको भी फिर उन्हें पार्टी देनी पड़ेगी और खर्चा करना पड़ेगा।
ये अफवाह है या सच है? इस पर अक्षय कुमार पहले तो हंसते हैं, फिर कहते हैं कि ये सच है।आपको बता दें कि एक बार अक्षय कुमार ने करण जौहर के फेमस टॉक शो में ‘कॉफी विद करण’ में भी पार्टीज न अटैंड करने के सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने एक एपिसोड में कहा था, ‘मुझे मेरी नींद बहुत ज्यादा प्यारी है। रात को जल्दी सोना और फिर सुबह जल्दी उठना मुझे पसंद है। जो लोग मुझे पार्टी में बुलाते हैं उन्हें पता रहता है कि मैं जल्दी चला जाऊंगा, क्योंकि मुझे सोना होगा