हरदोई में अपह्रत बालक का शव बरामद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई में ननिहाल से अपह्रत बालक का शनिवार की सुबह संडीला क्षेत्र के मल्हेरा गांव के जंगलों में शव मिला। बालक बुधवार दोपहर को खेलते समय लापता हो गया था। तलाश में जुटी पुलिस ने रिश्ते के मामा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर ही शव बरामद किया। फिरौती को लेकर मामा ने अपहरण किया था।

मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जरौआ गांव का है। यहां के निवासी दिलीप सिंह का भांजा रुद्रप्रताप सिंह बुधवार की दोपहर घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता न चलने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस हरकत में आई और गांव के घरों की तलाशी ली, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी। शुक्रवार को लखनऊ से डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ ही जिले के क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पांच टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए गांव के कई घरों की सघन तलाशी की। गांव और बाहर के खेतों को भी छाना, लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को पुलिस ने दिलीप से चचेरे भाई संडीला कोतवाली क्षेत्र के थानगांव निवासी रामप्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन फिर उसने कबूल कर लिया और उसके बताए गए स्थान पर ही पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया। बताते हैं कि उसने अपहरण के बाद ही हत्या कर दी थी और फिर अपने साथियों के साथ फिरौती भी लेना चाहता था। पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही रही है।