उत्तर प्रदेशराज्य

तेंदुए की दहशत: वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे

स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास स्थित पुलिया पर दो दिन पहले दिखे तेंदुए से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। संस्थान के निदेशक टी. दामोदरम ने भी डीएफओ को तेंदुए की सूचना दी है। इसके बाद वन विभाग ने उसे ट्रेस करने के लिए संभावित क्षेत्र में सात कैमरे लगाए हैं।डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि दो दिन से वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। बुधवार को भी टीम पूरे दिन तेंदुए के पगचिह्न देखती रही, लेकिन कहीं भी पगचिह्न नहीं दिखा। ग्रामीणों ने भी बुधवार को तेंदुए के कहीं दिखाई देने की पुष्टि नहीं की। लेकिन, एहतियात के तौर पर बुधवार को बेलबाग की ओर सात ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। 

तेंदुए की गतिविधि कैमरे में कैद होते ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीएफओ ने बताया कि एसडीओ चंदन चौधरी और रेंजर सोनम दीक्षित के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम कॉम्बिंग में जुटी है।

इधर, तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसान अब अकेले खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं। मीठेनगर, उलरापुर, दुगौली, हलुआपुर, ऑफिसखेड़ा, मलहा, कटौली और सहिलामऊ सहित करीब 10 गांवों के पीछे फैले जंगलों में किसानों ने चार दिनों से तेंदुए के पंजों के निशान मिलने की बात कही है। ग्रामीण लगातार वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button