उत्तर प्रदेशराज्य

कारोबार को पटरी पर लाने की जुगत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना काल में बेहाल हुए कारोबार को पटरी पर लाने के लिए बाजारों में उमड़ती जरूरतमंदों की भीड़ को देखते हुए व्यापारी गुरुवार साप्ताहिक बंदी के दिन सभी प्रमुख बाजार खोलेंगे। सभी प्रमुख संगठनों ने बाजार खोले जाने का एकस्वर में समर्थन किया है। अमीनाबाद, गणेशगंज, श्रीराम रोड, हीवेट रोड, यहियागंज, चौक, मोहन मार्केट, नाका हिंडोला, ऐशबाग, आलमबाग आदि बाजारों को खोला जाएगा। इस संबंध में व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा को पत्र लिखा है। वहीं विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी बाजार खोले जाने को व्यापारियों की मांग जायज बताते हुए मुहर लगाई है। जागरण ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया था।

बाजारों में उमड़ती जरूरतमंदों की भीड़ को देखते हुए व्यापारी गुरुवार साप्ताहिक बंदी के दिन सभी प्रमुख बाजार खोलेंगे।

जब हर बाजार साप्ताहिक बंदी पर खुल रहे हैं। तो दो-चार प्रमुख बाजारों को बंद रखने का मतलब नहीं है। रोजगार काेरोना काल में ध्वस्त हो चुका है। बाजारों में जरूरत की चीजें खरीदनें के लिए लोग आ रहे हैं। गुरुवार को बाजार खुलेंगे। गणेशगंज और आसपास के क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्केट खोले जाएंगे। बाहर के जिलों से लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। ऐसे में बाजार से ग्राहकों की वापसी गलत संदेश देती है|

श्रीरामरोड समेत इर्द-गिर्द के सभी बाजार त्योहार होने के कारण खोले जाएंगे। कपड़ा उद्योग की इस त्योहारी सीजन में डिमांड है। लिहाजा ऐसे वक्त पर छूट होनी ही चाहिए।

Related Articles

Back to top button