यूपी में बनेगी नई एलीवेटेड रोड, इन जिलों को सीधा फायदा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अब लखनऊ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालू एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए सीधे निकल सकेंगे। अभी जाम के कारण चालीस से पचास मिनट खराब होते थे। इन पचास मिनट में तीस किमी. की दूरी तय की जा सकेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम पालीटेक्निक चौराहे से शारदा नहर तक नौ किमी. की एलीवेटेड रोड बनाने जा रहा है।यह ऐसी रोड होगी जो शहीद पथ से तो कनेक्ट होगी ही साथ ही अन्य चौराहों को कनेक्ट करेगी। इसकी डिजाइन में सेतु निगम ने पूरी तरह से बदलाव कर दिया है। इससे पहले एलीवेटेड रोड पालीटेक्निक फ्लाईओवर से शुरू हो रही थी और शारदा नहर के पास उतर रही थी। निगम ने एलीवेटेड रोड के निर्माण को लेकर मिट्टी परीक्षण का काम भी शुरू कर दिया है।इस प्रयास से सीतापुर रोड से आने वाले लोग सीधे मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक फ्लाइओवर होते हुए एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए अयोध्या की ओर निकल जाएंगे। वहीं हाईकोर्ट, विभूति खंड, इस्माइलगंज, हरिहरनगर, कमता, चिनहट, मटियारी, बीबीडी, तिवारी गंज चौराहा के आसपास बसी पांच लाख से अधिक आबादी को जाम से निजात मिल जाएगी।

करीब नौ सौ करोड़ की लागत से बनने वाली एलीवेटेड रोड पालीटेक्निक से हाईकोर्ट तक पहले बनेगी। यह छह लेन की होगी। फिर हाईकोर्ट से पहले एलीवेटेड रोड उठेगी और मटियारी चौराहे तक जाएगी। फिर मटियारी चौराहे पर जंक्शन का चौड़ीकरण होगा।

इससे यहां जो जाम लगता है, वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। सेतु निगम की डिजाइन में मटियारी चौराहे से छह लेन एलीवेटेड रोड बीबीडी क्रास करते हुए शारदा नहर से पहले खत्म हो जाएगी। इस एलीवेटेड रोड के बन जाने से पूर्वांचल से आने व जाने वाले ट्रैफिक सुगम चल सकेगा।
रैंप बनाकर एलीवेटेड रोड से किया जाएगा कनेक्ट
चिनहट तिराहा, कमता चौराहा, मटियारी, बीबीडी जंक्शन को विकसित करने के साथ ही यहां रहने वाले लोग भी एलीवेटेड रोड का उपयोग कर सके, इसके लिए सात मीटर चौड़ा रैंप चढ़ने व उतरने के लिए बनाया जाएगा। बीबीडी चौराहे को जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा।पचास साल तक तक जाम से राहत मिलेगी :
आने वाले पचास साल के हिसाब से सेतु निगम ने इसे प्लान किया है। पचास साल तक ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए एलीवेटेड रोड छह लेन बनाई जा रही है। एलीवेटेड रोड के नीचे व ऊपर का ट्रैफिक विभाजित हो जाएगा। इससे नीचे भी जाम नहीं होगा और एलीवेटेड रोड का प्रयाेग वहीं करेंगे, जिन्हें शारदा नहर से आगे की ओर जाना होगा।
आउटर रिंग रोड से होगा कनेक्ट
शारदा नहर के पास एलीवेटेड रोड उतरते ही आउटर रिंग रोड शुरू हो जाती है। आउटर रिंग रोड का प्रयोग करके वाहन अन्य जिलों से कनेक्ट हो जाएंगे। वहीं आउटर रिंग रोड का प्रयोग करते हुए वाहन इस एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए शहर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे और जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। आराम से 40 हजार वाहन प्रतिदिन चल सकेंगे।