उत्तर प्रदेशराज्य
प्रदेश में जातीय संघर्ष फैलाने का हो रहा है षड्यंत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊकौशांबी, इटावा व औरैया की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में जातीय संघर्ष फैलाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि जातीय संघर्ष फैलाने का षड्यंत्र रचने वाले दोषियों को बेनकाब कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए शासन के निर्देश का इंतजार न किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय संघर्ष की कोशिशें प्रदेश हित के विरुद्ध हैं और किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएंगी।