लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद में पकड़ी गईं सर्वाधिक नकली दवाएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश में नकली दवा कारोबारियों पर निरंतर कार्रवाई हो रही है। सर्वाधिक नकली दवाएं लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद में पकड़ी गई हैं। इसमें ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, नारकोटिक्स दवाएं और नकली कॉस्मेटिक उत्पाद शामिल हैं। अब सीएम के निर्देश के बाद इन जिलों में विशेष निगरानी करने की रणनीति बनाई गई है।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि आगरा, लखनऊ और गाजियाबाद की दवा मंडी से आने वाली दवाओं की बिक्री पर्ची की जांच की जाए। इन दवाओं के सैंपल भी भरे जाएं। विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 में 30 करोड़ 77 लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की गई हैं।प्रदेश में 1039 छापेमारी अभियान चलाए गए, जिनमें 13,848 नमूने संकलित किए गए। इसमें 96 नकली और 497 अधोमानक पाए गए। नकली व अधोमानक दवा बेचने के आरोप में 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए गए। 68 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

वर्ष 2024-25 में 463 दवा निर्माण इकाइयों, 647 ब्लड बैंकों और 10,462 विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। पांच ब्लड बैंकों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। लगभग 30 करोड़ 77 लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की गईं।