यहाँ के बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ में 25 केंद्रों के 119 बूथों पर 14 हजार के वैक्सीनेशन का काम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। केजीएमयू के कलाम सेंटर में नर्सिंग स्टाफ आनंद कुमार मौर्य को वैक्सीन लगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 25 केंद्रों के 119 बूथों पर 14 हजार 610 कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें, रविवार को मापअप राउंड की तैयारियां पूरी कर ली गई। देर शाम जिला वैक्सीनेशन केंद्र से 16 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन रवाना कर दी। सोमवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच 25 केंद्रों के लिए वैक्सीन व अन्य उपकरण पहुंचे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके 844 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज सोमवार को दी जाएगी। वहीं, छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन में शामिल होंगे। साथ ही जो फ्रंटलाइन कर्मी छूटे हैं और जिनका कोविन पोर्टल पर नाम है, वे भी अपने तय केंद्रों में वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं, जिन कर्मियों को आज वैक्सीन लगनी है उन्हें मैसेज करके सूचित किया जा चुका है।
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक, मिडलैंड अस्पताल, बीआरडी अस्पताल, अवध अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, मेदांता अस्पताल, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान, केजीएमयू, सेंट जोसेफ, एरा मेडिकल कालेज, चरक, सभी अर्बन सीएचसी, बलरामपुर अस्पताल, चंदन अस्पताल, एसजीपीजीआइ, सहारा, टीएस मिश्रा अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल व इंटीग्रल अस्पताल आदि।
महत्वपूर्ण तथ्य
- माप अप राउंड का लक्ष्य 16610,
- छूटे स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगा टीका
- 25 केंद्रों पर बनाए गए 119 बूथ
- 844 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी बूस्टर डोज
- 76 बूथों पर कोविशील्ड व 43 पर कोवैक्सीन डोज दी जाएगी।
- जिला वैक्सीनेशन केंद्र से रविवार की शाम 16 कोल्ड चेन प्वाइंट पर रवाना की गई वैक्सीन
- कोल्ड चेन प्वाइंट से अन्य 25 केंद्रों पर सुबह आठ बजे भेजी जाएगी वैक्सीन की डोज