उत्तर प्रदेशराज्य

बसों में सफर कर सुविधाएं परखेंगे अधिकारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी अब बसों में सफर करके सुविधाएं परखनी होगी। इस संबंध में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश की जनता को एक बेहतर परिवहन सुविधा मिले।

यूपी के परिवहन मंत्री ने बयान जारी कर निर्देश दिया है कि बसों में सुविधाएं परखने के लिए अधिकारी भी सरकारी बसों से सफर करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि न केवल यात्रा के दौरान बस में, बल्कि बस अड्डों पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसमें लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि रोडवेज अधिकारियों को बसों में सफर करने के लिए टीमें बनाकर अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर बसों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button