उत्तर प्रदेशराज्य

फूड सैंपल फेल, जल्द शुरू होगी सख्त कार्रवाई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य वस्तुओं में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को “सामाजिक अपराध” करार देते हुए इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने साफ कहा है कि अब मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों की तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर चस्पा की जाएंगी, ताकि जनता को उनके प्रति जागरूक किया जा सके।खीरी जिले की बात करें तो वर्ष 2024-25 में लिए गए खाद्य नमूनों में से 98 सैंपल फेल हुए हैं। इनमें से 87 नमूने अधोमानक, 10 असुरक्षित और 1 मिथ्याछाप पाया गया है। ये नमूने दूध, पनीर, तेल, घी और मसालों जैसे रोजाना उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों से संबंधित थे। इन आंकड़ों से साफ है कि आमजन की थाली तक पहुंचने वाले खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की भारी कमी है।

सीएम योगी ने सभी जिलों में मिलावट के खिलाफ डेडिकेटेड जांच टीमें गठित करने, नकली दवाओं के कारोबार पर लगाम कसने और पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button