पाकिस्तान समर्थकों पर यूपी पुलिस ने गड़ाई निगाह
स्वतंत्रदेश ,लखनऊऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। खासकर पाकिस्तान के समर्थन में कोई संदेश प्रसारित करने या पाकिस्तानियों की किसी पोस्ट को लाइक व शेयर करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल में इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो 24 घंटे पाकिस्तान से जुड़े संदेशों पर नजर रखेगी।टीम में कुछ छह विशेषज्ञ पुलिसकर्मी शामिल हैं। दो-दो पुलिसकर्मी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में लगातार इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान समर्थकों पर निगाह रखेंगे। सभी जिलों की सोशल मीडिया टीमों को भी सक्रिय किया गया है।

भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। कुछ शरारती तत्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।भारतीय सेना के पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्टों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। एक दिन पूर्व एक पाकिस्तानी की पोस्ट पर मेरठ निवासी जैद ने पाकिस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान सही है का कमेंट किया गया।मेरठ के ही निवासी एक अन्य युवक ने पाकिस्तानी झंडा लिए लड़की की फोटो को अपनी व्हॉट्सऐप की डीपी बनाया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपित दो मुस्लिम युवकाें को गिरफ्तार किया है।पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लगातार भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं। ऐसी किसी भी पोस्ट को लाइक अथवा शेयर करने वालों की लगातार मानीटरिंग की की जा रही है। कई कोड वर्ड के माध्यम से भी पाकिस्तानी से जुड़ी पोस्टों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे मामलों में चेतावनी देकर आपत्तिजनक पोस्ट को तत्काल डिलीट कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है।