उत्तर प्रदेशराज्य

IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ाएगा निलंबन आदेश

स्वतंत्रदेश ,लखनऊसौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी से पांच प्रतिशत कमीशन मांगे जाने के मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश की सबसे ज्‍यादा मुश्किल उनका निलंबन आदेश ही बढ़ा सकता है। निलंबन आदेश में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता की शिकायत का आधार बनाया गया है।20 मार्च को की गई शिकायत में आरोप था कि इकाई स्थापना के लिए इन्वेस्ट यूपी को ऑनलाइन भेजे गए प्रार्थनापत्र पर मूल्यांकन समिति की बैठक में विचार हुआ था। इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें निकान्त जैन का नंबर देकर उनसे बात करने को कहा। निकान्त से बात करने पर पांच प्रतिशत कमीशन मांगे जाने का खेल शुरू हो गया।

कमीशन मांग रहे निकान्त जैन के विरुद्ध गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में भी वरिष्ठ अधिकारी का जिक्र है। मामले में कोर्ट ने भी विवेचक को इन्वेसट यूपी के वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका साफ करने के लिए निकान्त जैन के बयान सबसे महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में पुलिस उसे जल्द पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है।

Related Articles

Back to top button