उत्तर प्रदेशराज्य

 DCP साउथ की बड़ी कार्रवाई, डीजल चोरी के मामले में निलंबित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में तेल टैंकर से हो रही डीजल चोरी का राजफाश होने के बाद मंगलवार को इस मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने नादरगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया।साथ ही प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गोसाईगंज को सौंपी गई है। वहीं, डीजल चोरी के मामले में फरार आरोपित सोनू बिंद समेत एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।नादरगंज स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल के पास जंगल से रविवार की रात पुलिस, आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने छापेमारी कर टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गैंग का राजफाश किया था।

इस मामले में सरोजनीनगर के अनौरा निवासी अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, सरोजनी नगर के जगदीप प्रजापति, अनौरा के अरुण कुमार को पकड़कर सोमवार को जेल भेजे गए थे।जबकि आजमगढ़ निवासी सोनू बिंद और एक अन्य अज्ञात फरार चल रहा है। इनकी तलाश में दो टीम दबिश दे रही हैं। उधर मंगलवार को डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने नादरगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार को निलंबित कर दिया गया।साथ ही पूरे प्रकरण की जांच एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।डीसीपी ने बताया कि क्षेत्र में डीजल चोरी हो रही थी और चौकी इंचार्ज को इस बात की जानकारी नहीं थी ऐसे में कार्य में शिथिलता बरतने और लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य पुलिसकर्मी भी रडार पर है उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Related Articles

Back to top button