उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला समाज कल्याण अधिकारी और बाबू पर गिरी गाज

स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के अमेठी में बुधवार को भ्रष्टाचार के मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ल और बाबू गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। उपनिदेशक की तहरीर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ गौरीगंज थाने में केस भी दर्ज हुआ है।मामला बीती 10 मार्च को प्रकाश में आया था। बाबू गोकुल प्रसाद ने समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ल पर रिश्वतखोरी और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। मामला तूल पकड़ने लगा तो मनोज शुक्ल ने भी बाबू पर रिश्वत लेने और अनियमित तरीके से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया। इसके बाद मामले की गूंज शासन तक पहुंची। मामला बीती 10 मार्च को प्रकाश में आया था। बाबू गोकुल प्रसाद ने समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ल पर रिश्वतखोरी और प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

मामला तूल पकड़ने लगा तो मनोज शुक्ल ने भी बाबू पर रिश्वत लेने और अनियमित तरीके से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया। इसके बाद मामले की गूंज शासन तक पहुंची। भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ तो अधिकारी और बाबू को निलंबित कर दिया। जांच के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से दर्ज कराए गए बयान गलत मिले। इस पर गौरीगंज थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि उप निदेशक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button