Uncategorized

बांकेबिहारी के लिए सफर होगा आसान, मिल गई मंजूरी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने हाईवे और एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले वृंदावन बाईपास को बनाने की योजना बनाई थी। यह बाईपास जैंत से शुरू होकर रामताल होते हुए वृंदावन बाईपास यमुनापार से होकर यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 101 पर जुड़ेगा। 15 किलोमीटर लंबा यह मार्ग सिक्सलेन होगा। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इस योजना का रोडमैप तैयार कर शासन को भेजा गया था। इस पर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सोमवार को 1645.72 करोड़ रुपये शासन से मंजूरी मिल गई।

फुटपाथों का भी कराया जाएगा सौंदर्यीकरण
बाईपास निर्माण के साथ-साथ फुटपाथों को सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि प्रस्तावित योजना पर शासन से मंजूरी मिल गई है। वृंदावन बाईपास के बनने से देशभर से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से नहीं गुजरना होगा। दिल्ली, आगरा, नोएडा, बरेली से मथुरा शहर में प्रवेश किए श्रद्धालु सीधे वृंदावन पहुंच सकेंगे। इस तरह यह वृंदावन बाईपास हाफ रिंग रोड का काम करेगा।

श्रद्धालुओं की संख्या में होगा इजाफा
सीईओ ने बताया कि सरकार की मथुरा-वृंदावन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की मंशा है। इस के तहत शासन द्वारा कनेक्टविटी पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे मथुरा-वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button