उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में महंगा हुआ Toll Tax, एक अप्रैल से जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी से गुजरने वाले हाईवे पर सफर करना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने रविवार को टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी कर दिया। नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू हो जाएंगी।

इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली व उसी रूट पर आगे जाने वाले दस लाख से अधिक छोटे व बड़े वाहनों पर प्रतिदिन पड़ेगा। यह दरें पांच से दस रुपये के बीच बढ़ाई गई हैं।

सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद टोल टैक्स बढ़ाया गया हैं। राजधानी से जुड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना-जाना एक अप्रैल से महंगा हो गया। एनएचएआइ कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना शेखपुर पर वसूली करता है।एनएचएआइ के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 2025-26 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एक अप्रैल तिथि लगते ही नई दरें लागू कर दी जाएंगी। तीन जून से लागू होंगी। वहीं हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी की दरें बीस रुपये और ओवरसाइज वाहनों की दरें 25 रुपये बढ़ी हैं।

Related Articles

Back to top button