उत्तर प्रदेशलखनऊ
पति-पत्नी और राजनीति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक तरफ योगी के दोबारा शपथ ग्रहण की तैयारी है, वहीं भाजपा की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह और उनके विधायक पति दयाशंकर का अलगाव खूब चर्चाओं में है। दयाशंकर और स्वाति की मोहब्बत में राजनीति दीवार बन गई।
भाजपा की राजनीति में कद्दावर नाम दयाशंकर और योगी सरकार में मंत्री बनी उनकी पत्नी स्वाति सिंह। मियां-बीबी दोनों का राजनीतिक करियर खासा है। दोनों ने लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहा। पार्टी ने टिकट दयाशंकर को दिया। बस यहीं से पति-पत्नी के रिश्ते में पड़ी दरारें ऐसे उभरी कि आज बात तलाक तक आ पहुंची। ये वही स्वाति सिंह है, जिन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपने पति को बचाने के लिए मोर्चा खोल दिया। पति के संरक्षण में उतरी स्वाति की राजनीति की शुरूआत ही अपने पति प्रेम से हुई। आज दोनों अलग हो रहे हैं।