उत्तर प्रदेशराज्य

नहीं हुई मुलाकात तो चार कांग्रेसियों ने दिया इस्तीफा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:संगम नगरी यानी प्रयागराज में राहुल गांधी का कल रविवार को आगमन हुआ था। राहुल के आगमन के दौरान उनसे मुलाकात न कर पाने से नाराज चार कांग्रेसियों ने उसी रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कयास लगाई जा रही है कि इनके अलावा भी कुछ लोग इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद से कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। इतना ही नहीं यह मामला पार्टी हाई कमान तक पहुंच गया है। नौबत तो यह आ गई कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष ने शहर की नई कार्यकारिणी का गठन कर दी।

राहुल गांधी से मुलाकात न होने पर चार कांग्रेसियों ने इस्‍तीफा दिया। प्रदेश अध्‍यक्ष ने नई कार्यकारिणी बनाई। 

कांग्रेस कार्यकारिणी में इनकी हुई ताजपोशी

महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने अनूप सिंह को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद असलम, परवेज सिद्दीकी, अनीता कुशवाहा, इशरत अली, प्रदीप नारायण द्विवेदी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा राजकुमार शुक्ल, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, मोहम्मद इरफान, अखिलेश वाष्णेय, अनूप त्रिपाठी, शादाब अहमद, अंजुम नाज, हर्षिता अरोड़ा, प्रवीन सिंह, शफीकुद्दीन, शशांक शुक्ल, अजेंद्र गौड़, सतीश केसरवानी, अनिल सोनकर व राकेश पाठक को महासचिव बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button