15 दिन में डेढ़ गुना तक बढ़े मौरंग के दाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भवन निर्माण सामग्री पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। बालू दो हजार रुपया और मौरंग पांच हजार रुपया प्रति एक हजार फीट और चढ़ गई है। नया रेट बालू का 40,000 और मौरंग 75,000 प्रति ट्रक एक हजार घनफीट हो गया है। यही नहीं, सीमेंट की बोरी में भी 30 रुपया प्रति बोरी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे अब घर बनाना और महंगा हो गया है।
वहीं, सरिया पहले ही 65,000 रुपये प्रति टन पहुंच चुकी है। पिछले महीने जहां एक हजार घनफीट मौरंग का ट्रक करीब 55,000 रुपये और बालू 38,000 रुपये प्रति ट्रक थी। कुछ हफ्ते पहले सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था जो अब बढ़कर 65,000 रुपये है। गिट्टी 55,000 रुपये प्रति ट्रक है। यही नहीं ईंट की चारो कैटेगरी पहले से ही तेज चल रही हैं। दिसंबर माह बाद ईंट और महंगी हो सकती है।
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक (एक हजार घनफीट)
अक्टूबर माह नवंबर माह प्रथम सप्ताह अब
- मौरंग का ट्रक 55,000 70,000 75,000
- बालू का ट्रक 32,000 38,000 40,000