उत्तर प्रदेशराज्य

बसों के इंतजार में भटक रहे यात्री

स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के अंबेडकरनगर में होली के त्योहार के मात्र सात दिन बचे हैं। त्योहार पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ेगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। त्योहार का देखते हुए यात्रियों की ज्यादा भीड़ बढ़ने से पहले बसें शुरू कराई जाएंगी। अकबरपुर डिपो से दिल्ली के लिए 10 बसें, कानपुर 15 बसें, आजमगढ़-लखनऊ होते हुए 26 बसें, प्रयागराज के लिए 10 बसें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा 11 बसें अन्य रूटों पर यात्रियों की संख्या के अनुसार चलाई जाएंगी। 

बसों को लोकल रूट पर भी लगा दी जांएगी

एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जिन रूटों पर ट्रेनों की संख्या कम है, उन रूटों की जिम्मेदारी रोडवेज को संभालनी है। इसको देखते हुए बसों को रूट आवंटन और चालक-परिचालकों की ड्यूटी अभी से लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर लोकल रूटों पर बसों की कमी हुई तो बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। साथ ही जिन रूटों पर लोड फैक्टर कम रहेगा, उनकी बसों को भी लोकल रूट पर लगा दिया जाएगा।

मौजूदा समय में 20 चालक व परिचालक छुट्टी में हैं। चालकों की संख्या कम होने से बसों के फेरे नहीं लग पा रहे हैं। कुछ बसों का संचालन ही देखने को मिला। ग्राम चंदैनी के रहने वाले हनुमान ने बताया कि कानुपर जाना है, लेकिन कोई बस ही नहीं मिल रही है। श्रवण क्षेत्र निवासिनी प्रभा गुप्ता का कहना है कि लखनऊ शादी में जाना है। 

जल्द ही व्यवस्था को ठीक की जाएगी

ट्रेन लेट रहती हैं, तो सोचा बस से यात्रा करेंगे। यहां बस मिल ही नहीं रही है। एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार ड्यूटी करने वाले चालक छुट्टी पर हैं। इसलिए बसों का संचालन कम हो रहा है। जल्द ही व्यवस्था को ठीक की जाएगी।

Related Articles

Back to top button