उत्तर प्रदेशराज्य

छात्रों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। यूपी सरकार इंजीनियरिंग और व्यवसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्यौरा तैयार करेगी। प्रत्येक छात्र के प्रवेश से लेकर रोजगार पाने तक का पूरा ब्यौरा यू राइज पोर्टल पर होगा। इसका मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए विभिन्न कंपनियों को रोजगार के लिए मेधावियों को तलाशने में आसानी होगी। इस सिलसिले में सीएम योगी ने अहम बैठक बुलाई है। सरकार के तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के कायाकल्प के लिए 200 करोड़ रुपये भी देगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। \

यूपी सरकार इंजीनियरिंग और व्यवसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्यौरा तैयार करेगी। यह कार्य पहले चरण में होगा। 20 लाख छात्रों का डेटा रोजगार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा। इससे कंपनियों को रोजगार देने में भी मदद मिलेगी। यू राइज सॉफ्टवेयर पर छात्रों के ब्योरे के साथ ही ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी भी उपलब्ध होगी। इससे कोई भी छात्र, शिक्षक या संस्थान अध्ययन के लिए ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे।

प्राविधिक शिक्षा विभाग के इस पोर्टल पर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी। कोर्सेज, सीट और सुविधाएं क्या-क्या हैं, इसकी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। यही नहीं कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में आसानी होगी। कंपनियों को इसी पोर्टल के माध्यम से डाटा मिलेगा। वही इंजीनियरिंग छात्रों को इस पोर्टल पर ई कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ करेंगे। 100 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेजों को चमकाया जाएगा। बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन कार्यक्रम 2017 में शुरू हुआ था। एकेटीयू के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज इससे सम्बद्ध हैं। योगी सरकार इसके तहत सरकारी संस्थानों को 200 करोड़ रुपये पहले भी दे चुकी है।

Related Articles

Back to top button