उत्तर प्रदेशराज्य
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर अभियान आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊपरिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लेकर 16 फरवरी से अभियान चलाएं।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगी हो, उस पर एक्शन करें। इस प्लेट को लगवाने की कई तिथियां तय की गई थीं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 थी। अब अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर पांच-पांच हजार रुपये का चालान करें।