ड्रग विभाग का तीन ब्लड बैंक पर छापा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ड्रग विभाग की टीम ने ब्लड बैंकों और डॉ. ए के जैन सहित कई क्लीनिकों में छापेमारी की। ब्लड बैंकों में भारी गड़बड़ियां और गंदगी मिली। जांच में पाया गया कि कई जगह ब्लड बैंक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन नहीं कर रहे थे। वहीं, ब्लड स्टोरेज में भी लापरवाही देखने को मिली।डोनर से लिए गए रक्त को सही तापमान पर नहीं रखा गया था और कई जगह पॉजिटिव और निगेटिव रक्त को एक साथ रखा गया था। वहीं, रजिस्टर में भी जरूरी बातों को ठीक ढंग से नहीं लिखा गया था। इसी तरह ड्रग्स डिपार्टमेंट ने लखनऊ स्थित डॉ. एस.के. जैन, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. पी.के. जैन, राणा डिस्पेंसरी और डॉ. ताज के क्लीनिकों में छापेमारी की और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। जांच रिपोर्ट में अगर मिलावट की पुष्टि होती है तो क्नीनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर के कल्याणपुर स्थित न्यू श्री हरि चैरिटेबल ब्लड सेंटर में कई गड़बड़ियां मिलीं। सेंटर में ब्लड डोनेशन से जुड़े कैंप लगाने का कोई दस्तावेज नहीं प्राप्त हुआ है। इसी तरह शेखर ब्लड बैंक और गोयल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में भी भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं।