उत्तर प्रदेशराज्य

परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी बोले

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड की परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन जरुर करते हैं। पीएम मोदी रेडिया तथा टीवी पर मन की बात के साथ ही परीक्षा पे चर्चा को अपना प्रिय कार्यक्रम मानते हैं। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा के दौरान लखनऊ में परमवीर चक्र विजेता मनोज पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के स्टाफ तथा उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को मौजूद रहना था, लेकिन अंतिम समय में उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।

 परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन को बच्चों ने बड़े ही ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी परीक्षा से पहले खुद को जानना बहुत जरूरी है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तनाव कम करने के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल के अंदर तो आप रहते ही हैं, कभी अपने अंदर झांककर देखें तो सारी मुश्किलें हल होंगी। इतना ही नहीं उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने सपनों का बोझ बच्चों पर न लादें। दो वर्ष के बाद आफलाइन परीक्षा देने जा रहे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी काफी तनाव में हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 16 फरवरी, 2018 को परीक्षा पे चर्चा का पहला कार्यक्रम किया था।

Related Articles

Back to top button