मनोरंजन

आखिर क्यों २ साल से फिल्मो से दूर है किंग खान

स्वतंत्रदेश लखनऊ : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों को लेकर कई खबरें आ रही हैं लेकिन आधिकारिक रुप से यह पता नहीं चला है कि शाहरुख खान किसके साथ अगली फिल्म कर रहे हैं और फिल्म कब तक रिलीज हो सकती है बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले फिल्म स्टार शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले एक्टर शाहरुख खान कुछ समय से इस फिल्मी पर्दे से दूर हैं और दो साल से उनकी एक फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों को लेकर कई खबरें आ रही हैं लेकिन आधिकारिक रुप से यह पता नहीं चला है कि शाहरुख खान किसके साथ अगली फिल्म कर रहे हैं

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों को लेकर कई खबरें आ रही हैं, लेकिन आधिकारिक रुप से यह पता नहीं चला है कि शाहरुख खान किसके साथ अगली फिल्म कर रहे हैं और फिल्म कब तक रिलीज हो सकती है। वहीं, फैंस भी अपने फेवरेट स्टार की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में आए थे नज़र

शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नज़र आए थे। इस फिल्म में एक्टर ने बहुआ सिंह का किरदार निभाया था। साथ ही आनंद एल राय की ओर से निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नज़र आई थीं। अनुष्का के साथ फिल्म में कैटरीना कैफा भी दिखाई दी थीं। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी एवरेज प्रदर्शन किया था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर कुल बिजनेस करीब 186 करोड़ रुपये का हुआ था।

हालांकि, फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि शाहरुख खान अब जल्द ही राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म में नज़र आ सकते हैं। फिल्म सोशियल कॉमेडी है और राजू हिरानी की अन्य फिल्मों की तरह यह भी कई मुद्दे पर आधारित हो सकती है। वहीं, खबर ये भी है कि शाहरुख यशराज फिल्म्स के बैनर तले पठान नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही फ्लोर पर आ सकती है।

Related Articles

Back to top button