‘रावण’ को ‘मानवीय’ बताकर बुरे फंसे सैफ अली खान, केस दर्ज.
स्वतंत्रसदेश लखनऊ : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दिए बयान के चलते विवादों में आ गए थेl उन्होंने ‘रावण’ को मानवीय बताया थाl विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैl

फिल्म निर्देशक ओम राउत और अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है दरअसल कुछ सप्ताह पहले सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण ‘मानवीय’ दर्शाने और सीता के अपहरण को जस्टिफाई करने की बात कही थीl इस चीज को लेकर वह परेशानियों में भी घिर गए थेl सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया थाl
इसके चलते सैफ अली खान ने अपना बयान वापस लिया था और क्षमा भी मांगी थीl अब उत्तर प्रदेश के एक वकील ने सैफ अली खान और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दायर किया हैl आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर जिले के एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट ने 23 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई रखी हैl पेटिशन में हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा है कि उनका सनातन धर्म में बहुत विश्वास है और सैफ अली खान ने सनातन धर्म को नकारात्मक दर्शाने का प्रयास किया हैl इसके चलते उन्होंने यह मामला कोर्ट में दाखिल किया हैl सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था,
https://www.instagram.com/p/CHwVBEbhB2X/?utm_source=ig_embed
‘राक्षस किंग रावण की भूमिका निभाना दिलचस्प हैl हम उन्हें मानवीय बनाने का प्रयास करेंगे, साथ ही सीता के अपहरण को भी जस्टिफाई करने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि लक्ष्मण ने उनकी बहन सूर्पनखा की नाक काटी थीl’सैफ अली खान इसके पहले ओम राउत के साथ फिल्म तानाजी में काम कर चुके हैंl इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थीl