उत्तर प्रदेशराज्य

सरकार ने बजट से पहले खोला प‍िटारा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊशासन ने विभिन्न जिलों के 35 मार्गों को चौड़ा करने के लिए 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में इन मार्गों के लिए 112.56 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है। हालांकि, इन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य अब नए वित्तीय वर्ष में ही शुरू हो पाएगा, क्योंकि टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में ही लोक निर्माण विभाग को कम से कम 45 से 50 दिन लगेंगे।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बहराइच, संतकबीर नगर, कुशीनगर, हरदोई, बागपत, मेरठ, फतेहपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बरेली, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, प्रयागराज, फतेहगढ़, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, सीतापुर, पीलीभीत, आगरा व झांसी के 35 मार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव कार्ययोजना में शामिल किया गया था, जिसे अब स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोक निर्माण विभाग चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने में छह माह लेट हो गया था। इसके चलते जो कार्ययोजना अप्रैल माह में शासन को भेज दी जानी चाहिए थी, उसे अक्टूबर माह में भेजा गया था। इसे लेकर विभागीय मंत्री होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। फिलहाल, कार्ययोजना में देरी का असर चालू वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों पर पड़ रहा है। जिन कार्यों पर अभी तक काम शुरू हो जाना चाहिए, उनकी स्वीकृति में देरी के चलते अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुुरू होने की उम्मीद है। हाइवे 731 (मिश्रौली) सिंगरामऊ से रतासी-तियरा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर पर पांच करोड़, 62 लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। अब शीघ्र ही इस सड़क मार्ग का निर्माण शुरू कराया जाएगा। क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित नेशनल हाइवे 731 सिंगरामऊ (मिश्रौली) से निकलकर रतासी चौराहे से तियरा बाजार को जोड़ने वाले सड़क के चौड़ीकरण के लिए विधायक बदलापुर लंबे समय से प्रयासरत थे। इस कार्य पर 23 करोड़, तीन लाख रुपये खर्च होने हैं।

Related Articles

Back to top button