आनंद गिरि के आश्रम में CBI
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीबीआई हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के राज ढूंढने में जुटी है। टीम आनंद गिरि को लेकर बुधवार रात करीब 7:40 बजे हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम पहुंची। वहां करीब सात घंटे तक जांच पड़ताल की। साथ ही वहां के कर्मचारियों से अलग-अलग और फिर आनंद गिरि का आमना-सामना कराकर पूछताछ की। उधर, एक डीवीआर चोरी होने की बात भी सामने आई है।
सीबीआई टीम रात 2:50 बजे आश्रम के लगे CCTV कैमरे के डीवीआर, लैपटॉप, आईफोन और वहां के कर्मचारियों के मोबाइल फोन साथ ले गई। जांच के सामने आया है कि चार दिन पहले आश्रम में एक युवक चोरी के इरादे से घुसा था। आरोप है कि उसने एक डीवीआर चुरा लिया। आसपास के लोगों ने उसे चोरी करते पकड़ा था। हालांकि उसके पास से डीवीआर बरामद नहीं हुआ। सीबीआई टीम के एक सदस्य ने पकड़े गए चोर से भी पूछताछ की।