इसी महीने होगी TET की परीक्षा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने BJP की उपलब्धियों पर मीडिया को संबोधित किया। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने जो काम किया है, उसे शिक्षा के स्वर्णिम काल से जाना जाएगा। इस मौके पर UP-TET की परीक्षा की तारीख के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। एक महीने का वक्त दिया गया है और इसी के अंदर ही परीक्षा होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि TET की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय की जिम्मेदारी थी। उन पर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। पूरे मामले की जांच भी चल रही है। जो भी जिम्मेदार लोग होंगे, उन पर एक्शन लिया जाएगा। BJP की सरकार में हमेशा से निष्पक्ष काम हुआ है। जो भी आरोपी हो, चाहे जितना ताकतवर क्यों न हो। सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी।