यूपीएसएसएससी ने निकाला विज्ञापन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनाव नजदीक आया तो सरकार को बेरोजगार भी याद आने लगे है। आचार संहिता से कुछ दिन पहले सरकार ने 8085 राजस्व लेखपाल के पदों के लिए भर्ती निकाल दी है। 7 जनवरी से इसका आवेदन शुरू होगा। भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से होगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 3271 और पिछड़ा वर्ग के 2174 पद हैं।
अनुसूचित जाति के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 152 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित किए गए हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होगी। इसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दी थी। इसमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर आवेदन करना होगा। यहां से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद ही आवेदन हो पाएगा। इसमें 25 रुपए की फीस रखी गई है। इसका भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑफ लाइन कोई व्यवस्था नहीं है।
आवेदन शुरू करने की तारीख- 7 जनवरी
अंतिम तिथि- 28 जनवरी