उत्तर प्रदेशराज्य

मेले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे वाहन, सिर्फ तय जगह पार्किंग

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमाघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी।सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन
1- चीनी मिल पार्किंग
2- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
3- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
4- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क होगा।
(श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे)

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन
1- महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
2- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
3- नागेश्वर मंदिर पार्किंग
4- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
5- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क होंगे।
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।)

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन
1- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
2- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
3- ओमेक्स सिटी पार्किंग
4- गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

Related Articles

Back to top button