वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ। घायलों में तीन की हालत नाजुक है। सभी लोग अंबेडकरनगर जिले में स्थित किछौछा दरगाह शरीफ से जियारत कर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को घायलों के सभी इंतजाम का निर्देश दिया।
पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास सोमवार सुबह जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पयागपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में जायरीन जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराय गया है। मृतकों की पहचान चांद खान (51 साल), शकील (08 साल), सोहन (50 साल), सलीम (60 साल) के रुप में हुई है। एक अन्य युवक और ड्राइवर शिनाख्त नहीं हुई है।