नवंबर में वायरस के बढ़ने की आशंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में सोमवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं, नवंबर में वायरस के बढ़ने की आशंका बरकरार है। ऐसे में जांच के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। लैब में पांच हजार से अधिक मरीजों के सैम्पल भेजे गये हैं। इनकी जांच जारी है।
बात दें, बीते दिन अस्पतालों में भर्ती आठ मरीजों की सांसे थम गईं। वहीं, वायरस की दूसरी लहर का संकट भी मंडरा रहा है। अक्टूबर में वायरस पर नियंत्रण दिखा। इस दौरान माह में संक्रमण दर 4.8 फीसद के करीब रही। अंतिम दो दिनों में एक-एक ही मरीज की वायरस से मौत हुई। लिहाजा, मौतों के ग्राफ में भी गिरावट की उम्मीद जगी।
मगर, नवंबर के पहले ही दिन आठ मरीजों की वायरस ने जान ले ली है। ऐसे में कोरोना के खतरे को लेकर सतर्क रहें। कारण, कई विशेषज्ञ वायरस की दूसरी लहर को लेकर भी अंदेशा जता चुके हैं। यह नवंबर में ही आने की उम्मीद है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। लिहाजा, कोरोना को लेकर विशेष जांच अभियान छेड़ दिया है। इसमें रिक्शा चालक, ब्यूटी पॉर्लर कर्मी, मेंहदी वाले, शॉपिंग मॉल के स्टाफ के टेस्ट किए जा रहे हैं। ऐसा होने से त्योहार के दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने को रोका जा सकेगा।
253 नए मरीज, 244 ने वायरस का हराया
कोरोना के रविवार को 253 नए मरीज मिले। ऐसे में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गई। वहीं 244 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है।