उत्तर प्रदेशराज्य

MSP को लेकर भी सरकार फैसला करे:मायावती

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:3 कृषि कानूनों की वापसी के बाद लखनऊ में एक चैनल से बातचीत में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था। MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) को लेकर भी सरकार फैसला करे। इस आंदोलन के दौरान किसान शहीद हुए हैं, उन्हें केंद्र सरकार आर्थिक मदद और नौकरी दे। कृषि कानून वापसी पर बसपा प्रमुख मायावती ने किसानों को बधाई दी। मायावती ने कहा कि फैसला लेने में देरी कर दी। बहुत पहले ले लेना चाहिए था। इस आंदोलन के दौरान शहीद किसानों का बलिदान रंग लाया है। बसपा की मांग है कि अब सरकार एमएसपी को लेकर भी जल्द ही शीतकालीन सत्र में बिल लाए।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था

एमएसपी पर क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, हमने एक कमेटी के गठन का फैसला किया है। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।

Related Articles

Back to top button