उत्तर प्रदेशराज्य

  महाकुंभ के चलते धीमी हुई मंदिर निर्माण की गति

स्वतंत्रदेश ,लखनऊराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में सोमवार को नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि महाकुंभ के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। महाकुंभ स्नान करने के बाद दो लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।कहा कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने से राम मंदिर निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य रोक भी दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आठ फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण में दोबारा गति आएगी। लेकिन, अभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। बैठक में राम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति भी प्रस्तुत की गई। बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो चुका है। दूसरे तल का भी 80 फीसदी काम पूरा हो गया है।

शिखर का निर्माण तेजी से चल रहा है। शिखर निर्माण में अब तक 18 लेयर डाली जा चुकी है। इंजीनियरों ने सप्त मंडपम व शेष अवतार मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्रा, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button