उत्तर प्रदेशराज्य
बाघ रेस्क्यू के लिए जाते समय डिप्टी रेंजर की कार पलटी, हुई क्षतिग्रस्त
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखनऊ के रहमनखेड़ा के जंगल में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार के सामने अचानक बाघ आ गया। इस दौरान अचानक ब्रेक लगाने से कार पलट गई। डिप्टी रेंजर हरदोई के कछौना वन रेंज में तैनात हैं। हादसा तब हुआ जब वह रहमानखेड़ा बाघ रेस्क्यू के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे तो उलरापुर के पास हादसा हो गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
