उत्तर प्रदेशराज्य
गलन और कोहरे के बीच होगी बारिश?
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश में पूरब से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार है। गलन भरी पछुआ और कोहरा इस हाड़ कंपाती ठंड में और इजाफा कर रहा है तो वहीं ठंड भरे मौसम में अब बारिश की भी एंट्री होने जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के पश्चिमोत्तर हिस्सों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।सोमवार को यूपी के पश्चिमी हिस्से बागपत और दिल्ली से लगे इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे मंगलवार की सुबह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के तापमान में फिर से गिरावट आने और कोहरे में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।