कड़ाके की ठंड की चपेट में यूपी: घने कोहरे के साथ पड़ रहा पाला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना कम हो गया है। दृश्यता लगभग शून्य है। सोमवार को प्रदेश के सभी जिले घने कोहरे में ढके नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे ही हालात बने रहेंगे।रायबरेली: रायबरेली में घने कोहरे के साथ पाला पड़ रहा है, इससे आलू और सब्जी की फसलों को बहुत अधिक नुकसान होना तय है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर दो दिन पहले ही कृषि विभाग को निर्देश दिए थे कि वह किसानों के लिए गाइडलाइन जारी करें। जिले में पांच दिन से कोहरा होने के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सोमवार को कोहरा इतना घना रहा कि दृश्यता पांच मीटर रही।
गोंडा: कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी
सोमवार की सुबह कोहरे में लिपटी रही। कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ठिठुरन भरी हवा चलने के कारण मौसम सर्द रहा।
अमेठी: कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कड़ाके की ठंड से रविवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सर्द हवाओं से लोग जूझते नजर आए। गलन बढ़ने के साथ ही कोहरे से लोगों के कदम ठिठके रहे। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। आसमान में धुंध छाई रही। इससे दृश्यता 30 मीटर ही रही। दिन में भी लोगों को वाहन की लाइट जलाकर चलना पड़ा। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। चाय की दुकानों पर भीड़ जुटी रही।
कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित रहा। कई ट्रेनें बिलंब से चलीं, इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव के इंतजाम भी नाकाफी रहे। बस स्टॉप पर भी यात्रियों को परेशानी हुई। कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार थमी रही। शहर में अलाव का इंतजाम दिखा लेकिन कई जगह अलाव नहीं जलवाया गया।