दो हादसों में चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मानपुर थाना क्षेत्र में परसेहरा-कैमहरा मैजुउद्दीन संपर्क मार्ग पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चाचा भतीजे की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि परसेहरा निवासी कल्लू उर्फ जाबिर अपने भतीजे साजिद के साथ गुरेरा पंप पर डीजल लेकर वापस घर लौट रहा था। गांव पहुंचने वाला ही था, कि रास्ते में गांव की तरफ से आ रहे ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें इन चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई है। थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने बताया कि, घटना में 40 वर्षीय कल्लू और उसके 20 वर्षीय भतीजे साजिद पुत्र सादिक खां की हादसे में हुई मौत के मामले में वह मौका मुआयना किए हैं। उन्होंने बताया कि परसेहरा गांव निवासी चालक सुनील सीतापुर-बिसवां मार्ग पर ट्रक को ला रहा था, तभी हादसा हुआ है। फिलहाल ट्रक और बाइक को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। साथ ही मृतक चाचा-भतीजे के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है, इसलिए मुकदमा नहीं हुआ है।
पिता की मौत के बाद साजिद ही था सहारा
सादिक खान की मौत काफी समय पहले हो गई थी। जिससे इनके तीनों बच्चे साजिद, बब्बू और फरहान के साथ ही पत्नी भी बेसहारा हो गई थी। पति की मौत के बाद बेवा हुई पत्नी बच्चों की परवरिश के लिए घर से लेकर खेतों तक कार्य करती थी लेकिन, कुछ समय बीता तो साजिद समझदार और बालिक हुआ। अब साजिद ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी। घर पर सब कुछ अच्छा हो गया था।उसकी चाचा कल्लू उर्फ जाबिर से अच्छी बनती हुई थी। पूरा परिवार मिलजुल कर हंसी-खुशी से रह रहा था। लेकिन शुक्रवार को हुए हादसे में स्वर्गीय सादिक खान के परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बड़े बेटे साजिद की मौत के बाद उसकी मां, भाई बब्बू और फरहान का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमलापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप खलासी की मौत, दो घायल
कमलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मुजफ्फरपुर गांव के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप के खलासी की मौत हो गई है, जबकि चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने इन तीनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय कसमंडा सीएससी पर ले जाकर भर्ती कराया जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान ही छात्रों ने खलासी विवेक पुत्र विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया है। 25 वर्षीय मृतक विवेक सीतापुर शहर के कटरा मंदिर के समीप का निवासी है। चालक राजकुमार व अमरीश खैराबाद थाना क्षेत्र के मलुही सराय के रहने वाले हैं। सीएससी के डॉक्टरों ने इन दोनों को भी गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। कमलापुर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह पिकअप लखनऊ से अखबार लेकर सीतापुर की तरफ जा रही थी। वहीं, गोन नदी से पहले मुजफ्फरपुर गांव के सामने हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर भीषण है इसलिए पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई है।