उत्तर प्रदेशराज्य
चंद्रिका देवी में लगी आग,नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार की रात लगभग 1:00 बजे आग लग गई। जब तक आग बुझाने का इंतजाम किया गया रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।सोमवती अमावस्या के मौके पर चंद्रिका देवी मंदिर दर्शनों के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी।

बताया जा रहा है रात लगभग 1:00 बजे मंदिर समिति कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से अपरा तफरी मच गई।मंदिर परिसर में मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसके पहले आग से रेस्टोरेंट का पूरा सामान जल कर खाक हो गया।